Thursday , January 16 2025

आजम खान की सेहत स्थिर, कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद वार्ड में शिफ्ट

पूर्व मंत्री और सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान की मंगलवार को सेहत स्थिर है। कोरोना जांच निगेटिव आने के बाद वार्ड में शिफ्ट कर डॉक्टरों ने इलाज शुरू दिया है। सोमवार को सीतापुर जेल में सांस की तकलीफ बढ़ने पर प्रशासन ने मेदान्ता हॉस्पिटल में भर्ती कराया था।कोरोना जांच के चलते इमरजेंसी में भर्ती किया गया था। मेदांता अस्पताल के मेडिकिल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर बताते हैं कि आजम के स्वास्थ्य में सुधार है। पोस्ट कोविड समस्याओं के चलते उन्हें कमजोरी और सांस समेट कई दिक्कतें हैं। विशेषज्ञ डॉक्टरों की उनका में आजम का उपचार चल रहा है