प्रदेश के उत्तरकाशी, देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, नैनीताल, पिथौरागढ़ जिलों में मंगलवार को कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। बारिश की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 21 को प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट रहेगा। इस दौरान नैनीताल, पिथौरागढ़ जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश हो सकती है। 22 को नैनीताल, चम्पावत, पौड़ी व पिथौरागढ़ में कहीं कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट है।
मौसम केन्द्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, मंगलवार को ऑरेंज अलर्ट के चलते कहीं कहीं अत्यंत भारी व कहीं भारी से बहुत भारी बारिश, आकाशीय बिजली, तीव्र बौछारें पड़ सकती है। संवेदनशील स्थानों में मध्यम भूस्खलन, चट्टान खिसकने, सड़कें अवरुद्ध होने, नदी नालों में अतिप्रवाह, निचले इलाकों में जलभराव हो सकता है। यात्रियों को बारिश के समय सुरक्षित जगह में रहने व सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
राज्य में झमाझम बारिश: उत्तरकाशी में सर्वाधिक 185 एमएम, हल्द्वानी 150, धनोल्टी में 125, बाजपुर में 144, गूलरभोज में 139, सुल्तानपुर में 127, काशीपुर में 144, यमकेश्वर में 91 एमएम बारिश दर्ज हुई। सोमवार को इसके अलावा भी अन्य हिस्सों में जमकर बारिश से तापमान भी नीचे को गया।
लगातार बारिश से दून में गिरा पांच डिग्री तापमान:दून में करीब तीन दिनों से हो रही बारिश के चलते तापमान लगातार नीचे की ओर गया है। दून में रविवार से सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 66.2 एमएम बारिश हुई है। सोमवार सुबह साढ़े आठ से शाम तक 17.1 एमएम ओर बारिश हुई। इसके चलते दून में अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री रहा। जो सामान्य से पांच डिग्री कम रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 23.1 के साथ सामान्य रहा। मौसम विभाग के अनुसार दून में अगले दो तीन दिन बारिश का यही क्रम जारी रह सकता है।
जिसकी वजह से तापमान में ओर भी कमी आ सकती है। मौसम निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार लम्बे समय बाद दून में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में केवल दो डिग्री का फासला रहा है। दून में सोमवार को करीब करीब पूरा ही दिन बारिश का समर्पित रहा। बारिश बहुत तेज नहीं थी। लेकिन अनवरत थी। कुछ ही हिस्सों में तेज बारिश रही। जिसके कारण रिस्पना, बिंदाल व अन्य नदियों का बहाव सामान्य से अधिक रहा।