मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति को अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें प्रसारित करने के गंभीर आरोप में गिरफ्तार किया है. इससे पहले वे आईपीएल में सट्टेबाजी को लेकर चर्चा में आए थे.कारोबारी और शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी सोमवार रात को हुई. राज पर अश्लील फिल्म बनाने और उन्हें पेड ऐप्स पर प्रसारित करने के गंभीर आरोप लगे हैं. मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस मामले में फरवरी में एफआईआर दर्ज की थी और नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान राज कुंद्रा का नाम सामने आया और उन्हें इसके बाद गिरफ्तार किया गया है. ‘पर्याप्त सबूत’ राज कुंद्रा मशहूर अभिनेत्री और कारोबारी शिल्पा शेट्टी के पति हैं. उन पर इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान स्पॉट फिक्सिंग के आरोप लगे थे, दिल्ली पुलिस की पूछताछ के दौरान राज ने माना था कि उन्होंने सट्टा लगाकर मोटी रकम गंवाई थी. सुप्रीम कोर्ट की एक समिति ने राज पर क्रिकेट से जुड़ी किसी भी गतिविधि में शामिल होने परे आजीविन रोक लगा दी थी. सोमवार को राज को मुंबई पुलिस अश्लील फिल्मों से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था. कई घंटों की पूछताछ के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. मुंबई पुलिस कमिश्नर हेमंत नागराले ने एक बयान में कहा, “फरवरी 2021 में दर्ज एक मामले में उनसे पूछताछ की जा रही है, जो अश्लील फिल्मों के निर्माण और उन्हें कुछ ऐप्स के माध्यम से प्रकाशित करने से जुड़ा है. हमने इस मामले में राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया है, क्योंकि वो इसके प्रमुख साजिशकर्ता दिखाई दे रहे हैं. हमारे पास इस संबंध में पर्याप्त सबूत हैं और आगे की जांच जारी है.” इस साल की शुरुआत में क्राइम ब्रांच ने इस रैकेट का भंडाफोड़ किया था. पुलिस का कहना है कि महिलाओं को वेब सीरीज में भूमिका के वादे के साथ अश्लील फिल्मों में अभिनय करने का लालच दिया जाता था. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से कुछ स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के मालिक हैं और इन प्लेटफॉर्म पर अश्लील फिल्में सब्सक्रिप्शन शुल्क के साथ देखने के लिए उपलब्ध थीं. विवादित जिंदगी भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक राज कुंद्रा ने साल 2009 में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी से शादी की थी और वह राजस्थान रॉयल्स टीम के सह मालिक थे. राज आईपीएल में मैच फिक्सिंग और सट्टेबाजी को लेकर लंबे समय तक शक के दायरे में रहे. ताजा मामले के अलावा राज का नाम महाराष्ट्र साइबर पुलिस द्वारा पिछले साल दर्ज ऐसे ही एक मामले में सामने आ चुका है. इस मामले में राज ने अंतरिम जमानत की याचिका दायर की है. भारत में अश्लील फिल्में बनाने को लेकर कानून काफी सख्त हैं. आईटी कानून के साथ-साथ आईपीसी की धाराएं भी आरोपियों के खिलाफ लगाई जाती हैं. दोषी पाए जाने पर आरोपी को सख्त सजा हो सकती है.