Thursday , January 16 2025

Accident on Rishikesh-Badrinath highway: बदरीनाथ हाईवे पर कार पर पहाड़ी से गिरा बोल्‍डर, प्रोफेसर की दर्दनाक मौत

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर तोताघाटी व सौडपाणी के बीच एक कार के ऊपर पहाड़ी से बोल्डर आ गिरा। इससे कार में सवार नरेंद्रनगर महाविद्यालय में कार्यरत प्रो. मनोज सुंदरियाल गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

देवप्रयाग थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने बताया कि बुधवार सुबह तोताघाटी और सौडपाणी के बीच पहाड़ी से अचानक एक भारी पत्थर हाईवे से गुजर रही कार के ऊपर जा गिरा। जिससे कार सवार तीन लोगों में से पीछे वाली सीट पर बैठे प्रो. मनोज सुंदरियाल (44) निवासी 111 अजबपुरकला देहरादून गंभीर रूप से घायल हो गए। इस बीच ऋषिकेश से श्रीनगर जा रहे सेना के जवानों ने कटर की मदद से कार की छत को काटकर कार में फंसे प्रो. मनोज किसी तरह बाहर निकाला।

मनोज को 108 सेवा की मदद से ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। दुर्घटनाग्रस्त कार का चालक और प्रोफेसर के साथ बैठे उनके भाई एडवोकेट पंकज सुदरियाल पूरी तरह सुरक्षित बताए जा रहे हैं।