Friday , January 17 2025

अयोध्या पहुंचे बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश मिश्र, किया रामलला का दर्शन

बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र अयोध्या पहुंचे हैं। सतीश चंद्र मिश्रा ने रामलला का दर्शन-पूजन किया। इसके बाद  रामकोट बैरियर पर स्थित प्राचीन जगन्नाथ मंदिर में पीठाधीश्वर राघव दास से आशीर्वाद लिया। यहां से हनुमानगढ़ी दर्शन करने के लिए रवाना हुए।

वह लगभग 12 बजे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तारा रेसार्ट पहुंचकर प्रबुद्ध वर्ग विचार गोष्ठी में शामिल होंगे और वर्तमान परिवेश में इस वर्ग के सम्मान, सुरक्षा व तरक्की कैसे हो, इस पर चर्चा करेंगे। अयोध्या के बाद 24 व 25 जुलाई को अंबेडकरनगर, 26 को प्रयागराज, 27 को कौशांबी, 28 को प्रतापगढ़ और 29 को सुल्तानपुर में सम्मेलन होगा