मौसम विभाग ने अगले 72 घंटों के लिए पूरे प्रदेश के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, हालांकि 24 घंटे पहले मौसम विभाग ने तीनों दिन के लिए कुछ जिलों में रेड अलर्ट का पूर्वानुमान लगाया था। मौसम विभाग का कहना है कि मौसम में हर समय बदलाव होते रहते है, जिसकी सतत निगरानी रखी जाती है, इस समय भी प्रदेश में भारी से बहुत बारिश के आसार हैं उसी को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट रखा गया है। बारिश रविवार से सभी जिलों में होगी।लिहाजा प्रशासन को भारी बारिश के मद्देनजर पर्याप्त सावधानी बरतने को कहा गया है। पूरे राज्य में जिला प्रशासन, आपदा प्रबंधन विभाग को सतर्क किया गया है। संवेदनशील जगहों में मध्यम भूस्खलन, चट्टान गिरने, पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं राजमार्ग अवरुद्ध होने, नदी नालों में अतिप्रवाह, मैदानी क्षेत्र में जलभराव होने का अंदेशा जताया गया है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, प्रदेश में आने वाले दिनों में भी भारी से भारी बारिश का अनुमान है। दून में शनिवार को अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री रहा।