फतेहपुर में सावन के पहले सोमवार पर आदमपुर गंगा घाट में स्नान करते समय दो दोस्त नदी में डूबे गए। हादसे की जानकारी से घाट मौजूद लोगों में हडकंप मच गया। कुछ लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए। सूचना पर पुलिस गोताखोरों की मदद से दोनों को तलाश रही है पर कई घंटे बाद भी अता पता नहीं चला है। हादसे की खबर से युवकों के परिजनों में कोहराम है।मलवां थाना क्षेत्र के अल्लीपुर निवासी संजय विश्वकर्मा पुत्र बहादुर अपने दोस्त नीलू सबिता निवासी जगन्नाथपुर के साथ सुबह गंगा स्नान के लिए आदमपुर घाट गया था। बताते हैं कि पक्के घाट में पर दोनों युवक स्नान करते हुए गहराई की ओर चले गए। जहां संजय डूबने लगा, नीलू ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन वह भी चपेट में आ गया। दोनों युवक तेज धारा में बहते हुए डूब गए। घाट में स्नान कर रहे कुछ लोगों ने युवक को बचाने के लिए नदी में कूदे लेकिन तेज बहाव और बढ़ते जलस्तर के कारण वह सफल नहीं हुए। लोगों ने हादसे की खबर पुलिस और परिजनों को दी। रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवकों की तलाश शुरू की।कार्यवाहक एसओ राजीव सिंह ने बताया कि गोताखोरों व नदी में जाल डलवा कर युवकों की तलाश कराई जा रही है। तेज बहाव के कारण युवकों के दूर बह जाने की आशंका है, गोताखोरों को घटना स्थल से दो किमी दूर तलाश के लिए लगाया गया है।