Friday , January 17 2025

यूपी में फ्री राशन: मुफ्त गेहूं और चावल लेने में परेशानी, आधी दुकानों तक नहीं पहुंचा सरकारी राशन

अफसरों की लापरवाही का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। समय से अनाज की उठान न होने की वजह से लाखों गरीब सरकारी अनाज से वंचित हैं। सरकारी योजनाओं पर ठीक से अमल नहीं हो पा रहा है। वितरण का एक हफ्ता शेष होने के बावजूद सिर्फ आधी राशन की दुकानों में अनाज पहुंच सका है। नो इंट्री, पास के बावजूद प्रवेश न मिलने और अफसरों की वजह से जुलाई महीने में राशन उठान व वितरण को लेकर जमकर मनमानी हुई है। इसी वजह से कोविड में फ्री अनाज वितरण किए जाने की योजना का पालन नहीं हो पा रहा है। इसका खामियाजा गरीबों को भुगतना पड़ रहा है। गरीबों को सब कुछ ठीक होने के बावजूद सरकारी अनाज नहीं मिल पा रहा है। जिले में 1413 राशन की दुकाने है। अभी तक सिर्फ 702 दुकानों में राशन पहुंचा है। इसलिए आधी दुकानों में राशन नहीं पहुंचा और गरीबों को वितरित नहीं हो सका। जिला पूर्ति अधिकारी अखिलेश श्रीवास्तव ने बताया कि रविवार को एफसीआई गोदाम बंद रहता है। 31 जुलाई तक राशन वितरित न हुआ तो लैप्स हो जाएगा। इसलिए सिर्फ बचे हुए एक हफ्ते में राशन की उठान और वितरण अनिवार्य है। इसलिए लगातार डिप्टी आरएमओ से बातचीत हो रही है।