Friday , January 17 2025

अमेठी में दलित युवक की गोली मारकर हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस

अमेठी जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के सरैया रामगढ़ मार्ग ननकू दास की कुटी के पास रविवार की रात एक 28 वर्षीय दलित युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

संग्रामपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई तहरीर में संग्रामपुर क्षेत्र के गांव तालुकदार का पुरवा मजरा गोरखापुर निवासी मृतक धर्मेंद्र कोरी (28) के ससुर राम दुलारे ने आरोप लगाया है कि 25 जुलाई की देर शाम लगभग 8:30 बजे आम पोखर निवासी जियालाल उनके दामाद धर्मेंद्र कोरी को लेकर गए और ननकू दास की कुटी सरैया रामगढ़ मार्ग के पास गोली मार दी। धर्मेंद्र को गंभीर हालत में संयुक्त जिला अस्पताल गौरीगंज ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

थाना संग्रामपुर के उप निरीक्षक रवि शंकर तिवारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है। अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है।