Tuesday , February 25 2025

किसान आंदोलन की आड़ में न हो गड़बड़, US विदेश मंत्री के घेराव के मद्देनजर एयरपोर्ट पर बढ़ी सुरक्षा

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और उनके साथ आने वाले डेलिगेशन का घेराव की आशंका के मद्देनजर इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आईजीआई) की सुरक्षा व्यवस्था को पहले के मुकाबले और अधिक बढ़ा दिया गया है। खुफिया इनपुट के मद्देनजर सुरक्षा को और चाक-चौबंद किया गया है। यह आशंका जताई गई है कि किसान आंदोलन की आड़ में असामाजिक तत्व गड़बड़ी फैलाने की फिराक में जुटे हैं, ताकि हालात को बिगाड़ा जा सके।

27-28 को है विदेश मंत्री का दौरा
दरअसल अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन का भारत का दौरा शुरू होने वाला है। ब्लिंकन 27-28 जुलाई तक भारत की यात्रा पर रहेंगे। उनके साथ अमेरिका से कई और लोग भी भारत आएंगे। उस दौरान असमाजिक तत्व किसी तरह की कोई गड़बड़ी न पैदा करें, इसे देखते हुए दिल्ली पुलिस पूरी तरह से सतर्क हो गई है। पुलिस ने अभी से ही आईजीआई एयरपोर्ट से लेकर विदेशी डेलीगेशन के तय कार्यक्रम के मुताबिक सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं।

बीस फीसदी सुरक्षाकर्मियों का इजाफा
इस कारण दिल्ली पुलिस की आईजीआई एयरपोर्ट पर पहले जितनी सुरक्षा होती थी, अब उसमें करीब बीस फीसदी ज्यादा सुरक्षाकर्मियों की संख्या में इजाफा किया गया है। दरअसल पिछले साल भी तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे के दौरान राजधानी दिल्ली में नागरिकता कानून के विरोध में विभिन्न जगहों पर हिंसक दंगे हुए थे। इन दंगों में कई लोगों की जान चली गई थी।

पुरानी घटना से लिया सबक
ऐसे में दिल्ली पुलिस पुरानी घटनाओं से सबक लेते हुए सुरक्षा को लेकर कोई भी गलती नहीं दोहराना चाहती है। पुलिस की यह सुरक्षा व्यवस्था दिल्ली एयरपोर्ट पर आज से ही लागू हो गई है, जो कि 31 जुलाई तक चलेगी। वहीं, कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने 26 जनवरी को राजधानी में ट्रैक्टर रैली निकाली थी, जिसमें जमकर तोड़फोड़ और हिंसा हुई थी।