Tuesday , January 7 2025

अभी दो अगस्त तक नहीं कर सकेंगे यूएई की यात्रा, भारत से जाने वाली फ्लाइट पर लगाया बैन

भारत से यूएई जाने वाली फ्लाइट दो अगस्त तक बंद रहेगी। नेशनल कैरियर एतिहाद एयरवेज ने सोमवार को इस बारे में जानकारी दी। खलीज टाइम्स ने एतिहाद एयरवेज के गेस्ट रिलेशन के हवाले यह जानकारी दी है। इसके मुताबिक यूएई के अधिकारियों के निर्देश के बाद इस तारीख को आगे भी बढ़ाया जा सकता है। गौरतलब है कि कोरोना के बाद से विभिन्न देशों ने अपने यहां आने वाली उड़ानों पर रोक लगा रखी है। हालांकि कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद अलग-अलग देश अब छूट भी जारी करने लगे हैं। 

टि्वटर हैंडल पर जारी किया बयान
वहीं एतिहाद एयरवेज ने अपने आधिकारिक टि्वटर हैंडल से इस बारे मे ट्वीट भी किया गया है। इस ट्वीट में कहा गया है कि हमें अभी सूचना मिली है कि भारत से आने वाली उड़ानों पर दो अगस्त तक रोक रहेगी। अभी यह सुनिश्चित नहीं है, लेकिन इस तारीख को और आगे बढ़ाया जा सकता है। इस बारे में अधिकारी आगे फैसला करेंगे। गौरतलब है कि भारत में डेल्टा वैरिएंट के मामले सामने आने के बाद कई देश ऐसे फैसले ले रहे हैं। पिछले महीने कनाडा सरकार ने भी ऐसा ही फैसले लेते हुए भारत से आने वाली उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया था। 

टि्वटर हैंडल पर जारी किया बयान
वहीं एतिहाद एयरवेज ने अपने आधिकारिक टि्वटर हैंडल से इस बारे मे ट्वीट भी किया गया है। इस ट्वीट में कहा गया है कि हमें अभी सूचना मिली है कि भारत से आने वाली उड़ानों पर दो अगस्त तक रोक रहेगी। अभी यह सुनिश्चित नहीं है, लेकिन इस तारीख को और आगे बढ़ाया जा सकता है। इस बारे में अधिकारी आगे फैसला करेंगे। गौरतलब है कि भारत में डेल्टा वैरिएंट के मामले सामने आने के बाद कई देश ऐसे फैसले ले रहे हैं। पिछले महीने कनाडा सरकार ने भी ऐसा ही फैसले लेते हुए भारत से आने वाली उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया था।