Thursday , January 16 2025

राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार के लिए यूपी से 91 शिक्षकों का साक्षात्कार के लिए चयन, प्रयागराज से कोई दावेदार नहीं

राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार 2021 के लिए प्रस्तुतिकरण एवं साक्षात्कार के लिए प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों से प्रदेशभर से चयनित 91 शिक्षकों-शिक्षिकाओं में प्रयागराज से एक भी दावेदार नहीं है। बेसिक शिक्षा निदेशक डॉ. सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को 25 जुलाई को पत्र के साथ 91 शिक्षकों की सूची भी भेजी थी।1 से 60 क्रम संख्या के शिक्षकों का प्रस्तुतिकरण व साक्षात्कार सोमवार को ऑनलाइन माध्यम से गूगल मीट पर संपन्न हुआ जबकि शेष शिक्षकों का साक्षात्कार मंगलवार को होगा। पड़ोसी जिले कौशाम्बी से हरिओम सिंह और प्रतापगढ़ से दो शिक्षक मो. फरहीम और आलोक कुमार सिंह का नाम सूची में शामिल है। फतेहपुर के दो शिक्षक भी हैं। जबकि निराशाजनक बात है कि प्रयागराज के 12 हजार से अधिक परिषदीय शिक्षकों में से एक भी साक्षात्कार की सूची में स्थान नहीं बना सका। राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार के लिए 10 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे। आवेदन पत्रों के मूल्यांकन के प्रथम चरण पर जिला चयन समिति ने 91 शिक्षकों के नाम राज्य चयन समिति को भेजे थे।