Thursday , January 16 2025

यूपी में महिला से हैवानियत, छेड़छाड़ के विरोध में आरोपियों ने आखों में दागा गर्म चाकू, हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश के ललितपुर से हैवानियत की हदे पार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां के ग्राम पंचायत धमना में सब्जी बेचकर घर लौट रही महिला से उसके ही रिश्तेदारों ने छेड़छाड़ कर दी। विरोध पर महिला के साथ हैवानियत की हदें पार करके उसकी पलकों को गर्म चाकू से दागा गया। इस मामले में पुलिस एनसीआर को एफआईआर में तरमीम करके आरोपितों की तलाश में जुट गई।

जिला अस्पताल में भर्ती थाना बार अंतर्गत ग्राम पंचायत धमना निवासी प्रभा पत्नी रामस्वरूप ने बताया कि 21 जुलाई को वह सब्जी बेचकर अपने घर जा रही थी। पड़ोस में रहने वाले मौसी के लड़के हिमांशू और गंगाराम ने उसको रोक लिया। महिला के मुताबिक दोनों ने उसके साथ छेड़छाड़ की, जिसका उसने विरोध करते हुए चप्पलें मारीं। इससे आगबबूला हुए आरोपितों ने महिला की पलकों को गर्म चाकू से दागा।

बेहोश महिला को उसके परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने सोमवार को एनसीआर के बाद एफआईआर दर्ज करके आरोपितों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी। बताते हैं कि महिला के पति और दोनों आरोपितों के बीच विवाद चला आ रहा है। घटना की वजह यही विवाद बताया जा रहा है।