अमेरिकी रक्षा विभाग-पेंटागन ने कहा है कि इराक के शहर मोसुल में इस्लामिक स्टेट (आईएस) का गढ़ कमजोर हो रहा हैएक रिपोर्ट के मुताबिक, पेंटागन की यह घोषणा इराकी विशेष बलों के आगे बढ़कर शहर के दक्षिण पूर्वी हिस्से में तिगरिस नदी के तट तक पहुंचने के कुछ घंटों बाद आई है।पेंटागन के प्रवक्ता नौसेना कप्तान जेफ डेविस ने कहा, “आईएस लड़ाके चारों ओर से एक बेहतर बल से घिरे हैं।” डेविस ने कहा, “हम मानते हैं कि वहां खासतौर पर पूर्वी मोसुल में उनके गिनती के दिन बचे हैं और जल्द ही उन्हें भी यह अहसास हो जाएगा।”
हालांकि शहर का पश्चिमी हिस्सा अब भी पूरी तरह आतंकवादियों के कब्जे में है, लेकिन शहर के दोनों हिस्सों को जोड़ने वाले पांच पुलों को बम विस्फोटों में नष्ट किया जा चुका है, इसलिए शहर के पूर्वी हिस्से में लड़ाके कुछ हद तक अलग-थलग पड़ गए हैं। डेविस ने बताया कि उनमें से कुछ ने लकड़ी के तख्तों के सहारे पैदल ही नदी पार करने की कोशिश की।
इराक में आईएस के के कब्जे वाले अंतिम गढ़ पर सरकार द्वारा फिर से नियंत्रण हासिल करने के लिए अक्टूबर 2016 में आतंकवादियों के खिलाफ शुरू किए गए अभियान के बाद अभियान का नया चरण शुरू होने के बाद यह प्रगति हुई है।
सुरक्षा बल मोसुल के पूर्वी हिस्से में 60 प्रतिशत से अधिक और शहर के आसपास के बड़े इलाकों पर नियंत्रण हासिल कर चुके हैं।