Tuesday , January 7 2025

पंजाब सीमा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, BSF ने मार गिराए दो पाकिस्तानी घुसपैठिए

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शुक्रवार रात 11 बजे तरनतारन जिले के भीखीविंड सब डिवीजन के खलरा गांव के पास पाकिस्तान से भारतीय सीमा में घुसे दो घुसपैठियों को मार गिराया।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बीएसएफ की 103 बटालियन के जवानों ने थेह कलां सीमा चौकी (बीओपी) के पास भारतीय सीमा में कंटीले तारों की बाड़ और जीरो लाइन के बीच रात करीब 11 बजे संदिग्ध गतिविधि देखी।

पकड़े जाने पर घुसपैठियों ने आत्मसमर्पण करने के बजाय पाकिस्तान की ओर भागने की कोशिश की, जिसके बाद बीएसएफ जवानों ने गोलियां चला दीं। दोनों घुसपैठियों की मौके पर ही मौत हो गई। इलाके में तलाशी अभियान जारी है।