Tuesday , January 21 2025

जम्मू और कश्मीर: पुलवामा एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मौत के घाट उतारा

जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में एनकाउंटर के दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया है। शनिवार की सुबह पुलवामा के नागबेरन-तरसर वन क्षेत्र में सुरक्षाबलों की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हो गई। सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद ऑपरेशन चलाया गया। इस एनकाउंट में अब तक दो आतंकी मारे गए हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया है कि मारे गए दोनों आतंकवादियों की अभी पहचान उजागर नहीं हो पाई है। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है। कश्मीर जोन पुलिस ने कहा कि मुठभेड़ का सही स्थान नामीबिया और मार्सर के बीच दाचीगाम जंगल का सामान्य क्षे है।