Thursday , January 16 2025

सेक्रेटरी की हत्या में वांछित सिपाही गिरफ्तार, भेजा जेल

गोला इलाके के गोपालपुर में धारदार हथियार से सेक्रेटरी अनीश चौधरी की हत्या करने में वांछित अभिनव मिश्रा को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपित को कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया है। वह अनीश की पत्नी दीप्ति मिश्रा का भाई है और पुलिस विभाग में सिपाही है। उसकी तैनाती इन दिनों श्रावस्ती जिले में डायल 112 में थी।

जानकारी के मुताबिक, 24 जुलाई को गोपालपुर में एक दुकान के बाहर अनीश चौधरी की हत्या कर दी थी। हमले में चाचा देवी दयाल भी घायल हो गए थे। पुलिस ने इस मामले में अनीश के भाई अनिल की तहरीर पर अनीश की पत्नी दीप्ति मिश्रा के पिता, भाई समेत 17 लोगों पर आपराधिक साजिश का केस दर्ज किया था।चार अज्ञात पर हत्या का केस है। पुलिस ने इस मालमे में बड़े पिता समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। गुरुवार को अभिनव मिश्रा को जेल भेजा है।