Monday , May 6 2024

Weather Update:नैनीताल सहित चार जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

उत्तराखंड में शनिवार को चार जिलों में कहीं कहीं तीव्र बौछार के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। नैनीताल, चम्पावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में कहीं कहीं तीव्र बौछार के साथ भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने रविवार व सोमवार के लिए राज्य के सात जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। भारी से बहुत भारी बारिश की संभावनाओं के मद्देनजर, संवेदनशील इलाकों में मध्यम से बड़े भूस्खलन व चट्टान गिरने की आशंका जताई है। जिससे पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क अवरुद्ध होने, नदी नालों में अतिप्रवाह, मैदानी क्षेत्रों के निचले इलाकों में जलभराव, भू कटाव की आशंका  जताई है। 

पिछले सात दिनों में राज्य में छह फीसदी अधिक बारिश बीते सात दिनों में राज्य में सामान्य से छह फीसदी अधिक बारिश दर्ज हुई है। बागेश्वर जिला लगातार तीसरे हफ्ते सर्वाधिक बारिश के आंकड़ों के साथ सबसे ऊपर है। बागेश्वर में पिछले सात दिनों में कुल 168.4 एमएम बारिश हुई है। जो सामान्य से 135 फीसदी अधिक है। मौसम विभाग द्वारा जारी साप्ताहिक समीक्षा में राज्य में बीते सात दिनों में 106.7 एमएम बारिश हुई है। जो छह फीसदी अधिक है। उत्तरकाशी में सामान्य से 45 फीसदी अधिक, चमोली में 48, देहरादून में 28, अल्मोड़ा में सामान्य से 27 फीसदी अधिक बारिश हुई है। हालांकि अन्य जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है।