Sunday , May 19 2024

Bigg Boss OTT: पूर्व कंटेस्टेंट विवेक मिश्रा का खुलासा- ‘मिला था ऑफर, न्यूड योगा करने के लिए कहा’

‘बिग बॉस ओटीटी’ के लिए पहली कंटेस्टेंट नेहा भसीन के नाम का ऐलान हो गया है जिसके बाद अन्य नामों पर कयास लगने शुरू हो गए हैं। इस बार ‘बिग बॉस’ टीवी से छह हफ्ते पहले ओटीटी पर दिखाया जाएगा। जहां टीवी पर अपनी गाइडलाइंस होती है वहीं डिजिटल माध्यम पर अभी तक कोई सेंसरशिप नहीं है। ऐसे में माना जा रहा है कि ‘बिग बॉस ओटीटी’ बोल्डनेस के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़ सकता है। इसी बीच योग गुरु विवेक मिश्रा ने सनसनीखेज खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि उन्हें ‘बिग बॉस ओटीटी’ का ऑफर मिला था और उनसे शो में न्यूड योगा प्रैक्टिस के लिए कहा गया था।

मसाला लगाने की बात कही

एक इंटरव्यू में विवेक मिश्रा ने बताया कि उन्हें न्यूड योगा या फिर सेमी न्यूड योगा के जरिए मसाला देने के लिए कहा गया। विवेक ने ‘बिग बॉस’ सीजन 7 में हिस्सा लिया था। मेकर्स कुछ पुराने कंटेस्टेंट को ओटीटी पर लाना चाहते हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए विवेक मिश्रा ने कहा कि ‘मुझे ओटीटी का ऑफर मिला था और मुझे न्यूड योगा या सेमी न्यूड योगा के जरिए शो के कंटेट में तड़का लगाने के लिए कहा गया। यह सुनकर मैं हैरान रह गया। उन्होंने कहा कि वे पांच पूर्व कंटेस्टेंट की खोज कर रहे हैं जो शो में मसाला दे सकें।‘ 

50 लाख रुपये मांगे

विवेक कहते हैं कि ‘मैं एक मुख्य रियलिटी शो में न्यूड योगा क्यों करूंगा। मैं बहुत सेक्सी हूं और महंगा हूं। मैंने उनसे कहा कि अगर आप मुझसे ऐसा करने की उम्मीद करते हैं तो मुझे एक दिन के 50 लाख रुपये देने होंगे। मैं कोई छोटा सेलेब नहीं हूं या फिर सिर्फ न्यूड योगा के आधार पर किसी शो में शामिल नहीं होना चाहता।‘

कंटेस्टेंट और कंटेट से चलता है शो

आगे विवेक ने कहा कि ‘ईमानदारी से कहूं तो रियलिटी शो केवल एंकर से नहीं चलता। निश्चित रूप से सबका योगदान होता है लेकिन इसकी सफलता का सबसे बड़ा श्रेय कंटेस्टेंट और कंटेट हैं जो वे देते हैं। तो चाहे सलमान खान हों, करण जौहर हों या जेनिफर लोपेज।‘ विवेक ने इस ऑफर को ठुकरा दिया। उन्होंने बताया कि वह पांच साल में एक क्वालिटी वाला काम करना पसंद करेंगे बजाए एक अर्थहीन शो के।