Monday , September 30 2024

मौसम अपडेट : पूर्वी व पश्चिमी यूपी के कुछ स्थानों पर आज भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने आज उत्तर प्रदेश के पूर्वी व पश्चिमी अंचलों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। सोमवार दो अगस्त को बुंदेलखण्ड के महोबा, हमीरपुर, बांदा, झांसी, ललितपुर, चित्रकूट तथा प्रयागराज व कौशाम्बी में कहीं भारी तो कहीं बहुत भारी बारिश हो सकती है। मानसून की सक्रियता के कारण बीते चौबीस घण्टों के दौरान पश्चिमी य पूर्वी अंचलों में अधिकांश स्थानों पर कहीं हल्की तो कहीं सामान्य बारिश हुई। इस दरम्यान कहीं-कहीं भारी बारिश भी दर्ज की गयी।राज्य में सबसे अधिक 14 सेण्टीमीटर बारिश चित्रकूट के कर्बी में दर्ज की गयी। इसके अलावा इटावा में 13, एटा के जलेसर, औरय्या में 11-11, फिरोजाबाद के शिकोहाबाद, सोनभद्र के राबर्ट्सगंज में 10-10, हाथरस में नौ, आगरा में आठ, फिरोजाबाद के टूण्डला, ललितपुर के तालबेहट में सात-सात, सोनभद्र के घोरावल में 6-6 सेण्टीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गयी। इस बदली और बारिश की वजह से दिन व रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गयी। दिन का तापमान सामान्य से तीन से लेकर पांच डिग्री तक कम दर्ज किया गया।