Monday , September 30 2024

यूपी सरकार ने तैयार किया प्लान, एक साल में कटा पांच से ज्यादा चालान तो रद्द हो जाएगा बस परमिट, जानें वजह

ऑल यूपी परमिट हो या ऑल इंडिया परमिट। एक साल के भीतर पांच से अधिक चालान पर बस के परमिट रद्द होंगे। बाराबंकी बस हादसे के बाद बस यात्रियों की सुरक्षा के लिए नौ बिंदुओं पर प्लान तैयार किया गया है। इसी प्लान के सहारे परिवहन विभाग और एनएचएआई के अधिकारी सवारियों की सुरक्षा पुख्ता करेंगे। बिना परमिट ओवरलोड सवारियों को ढोने वाली बसों के खिलाफ सख्ती होगी।

शनिवार को परिवहन निगम मुख्यालय पर प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में आरटीओ और एनएचएआई के अफसरों के साथ बैठक हुई। बैठक में एक पहले मुख्यमंत्री की ओर से यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर दिए गए सुझाव पर प्लान तैयार करके उसी आधार से आगे की कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए गए है। 

बैठक में प्रमुख सचिव आरके सिंह, परिवहन आयुक्त धीरज साहू, विशेष सचिव परिवहन डा. अखिलेश कुमार मिश्रा, एनएचएआई के परियोजना निदेशक एनएन गिरी समेत उप परिवहन आयुक्त परिक्षेत्र समेत आरटीओ और एआरटीओ ऑनलाइन मौजूद थे।  

यात्रियों की सुरक्षा के लिए इन बिंदुओं पर होगी और सख्ती 

  • थाने फुल होने पर परिवहन निगम के डिपो में बंद होंगी डग्गामार बसें
  • पुलिस थानों में बंद कबाड़ वाहनों की निलामी करने को कमेटी बनेगी
  • इंटरसेप्टर से ओवरस्पीड रोकने व ब्रेथ एनॉलाइजर से शराबी को पकड़ेंगे
  • बार-बार ट्रैफिक निमय तोड़ने वाले ड्राइवरों का डीएल निलंबित होंगे 
  • बसों के फिटनेश में हाई स्क्योरिटी नंबर प्लेट व बस बॉडी की जांच जरूरी-हर 40 किलोमीटर पर पेट्रोलिंग, एंबुलेंस व रिकवरीयान उपलब्ध कराएंगे
  • टोल प्लाज से ओवरलोड वाहनों की रोजाना सूची परिवहन विभाग को भेजेंगे
  • अवैध बसों को सीमा में प्रवेश करने और बाहर पर चेकिंग करके धरपकड़ होगी।