Monday , September 30 2024

Transfer:चार जिलों के डीएम सहित 28 अफसरों के तबादले, पढ़िए पूरी लिस्ट

सरकार ने चार जिलों के डीएम हटा दिए हैं। आईएएस विनय शंकर पांडे हरिद्वार, आशीष चौहान पिथौरागढ़, वंदना सिंह अल्मोड़ा व हिमांशु खुराना को चमोली का डीएम बनाया गया है। इसके अलावा 28 अन्य अफसरों को बदल दिया है। शनिवार देर रात सीएम पुष्कर धामी की मंजूरी के बाद कार्मिक विभाग ने यह आदेश किए हैं। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को उच्च शिक्षा की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है, जबकि सचिव दिलीप जावलकर से धर्मस्व एवं संस्कृति हटाकर स्थानिक आयुक्त नई दिल्ली बनाया है। एसए मुरुगेशन से लघु सिंचाई हटाया है जबकि डा. पंकज पांडेय को गन्ना चीनी एवं प्रबंध निदेशक उत्तराखंड शुगर फेडरेशन व सचिव एचसी सेमवाल को लुघ सिंचाई और धर्मस्व व संस्कृति की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी है। सचिव भूपाल सिंह मनराल से सचिवालय प्रशासन और चंद्रेश यादव से गन्ना चीनी व प्रबंध निदेशक शुगर फेडरेशन हटा लिया है।

दीपक रावत फिर से कुंभ के मेलाधिकारी 
सरकार ने आईएएस दीपक रावत को फिर हरिद्वार कुंभ मेलाधिकारी की जिम्मेदारी दी है। हालांकि, कुंभ का समापन हो चुका है। कुछ दिन पहले ही उनसे यह दायित्व वापस लिया था। उनके पास एमडी यूपीसीएल,पिटकुल व उरेडा की भी जिम्मेदारी है। त्रत्रप्रभारी सचिव शहरी विकास व डीजी शिक्षा विनय शंकर पांडेय को हरिद्वार का डीएम बनाया गया है। वे हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष भी होंगे। हरिद्वार के डीएम सी रवि शंकर अपर सचिव वित्त, चिकित्सा, चिकित्सा शिक्षा व डीजी चिकित्सा शिक्षा होंगे। विनोद कुमार सुमन को सचिवालय प्रशासन का अतिरिक्त दायित्व दिया है। पिथौरागढ़ के डीएम आनंद स्वरूप के स्थान पर अपर सचिव नागरिक उड्डयन आशीष चौहान को भेजा गया है।

आनंद स्वरूप को अपर सचिव ग्राम्य विकास आयुक्त, ग्राम्य विकास व निबंधक सहकारिता होंगे। स्मार्ट सिटी दून के सीईओ आशीष  श्रीवास्तव अपर सचिव सूचना प्रौद्योगिकी, विज्ञान एवं तकनीकी, निदेशक आईटीडीए व प्रबंध निदेशक हिल्ट्रान होंगे। अल्मोड़ा के डीएम नितिन भदौरिया और चमोली की डीएम स्वाति भदौरिया दोनों को हटा दिया है। नितिन को अपर सचिव पेयजल व मिशन निदेशक जल जीवन मिशन ग्रामीण और स्वाति को नागरिक उड्डयन, निदेशक जीएमवीएन, सीईओ उकाडा तथा महानिदेशक संस्कृति की जिम्मेदारी सौंपी है, पौड़ी के सीडीओ आशीष भटगाई को यूएसनगर का सीडीओ होंगे। अपर सचिव सविन बंसल को परियोजना प्रबंधक यूईएपी बनाया है।

राम विलास यादव से समाज कल्याण वापस लेकर झरना कामठान को यह जिम्मेदारी दी है। अपर सचिव प्रताप सिंह शाह से युवा कल्याण हटाकर राज्य संपत्ति अधिकारी बनाया है। अपर सचिव अरुणेंद्र सिंह चौहान से एमडी हिल्ट्रान व निदेशक आईटीडीए हटाकर वित्त का दायित्व दिया है। अभिषेक रुहेला दून नगर निगम आयुक्त के साथ परियोजना निदेशक उत्तराखंड शहरी क्षेत्र विकास एजेंसी होंगे। योगेंद्र यादव को सैनिक कल्याण व सिंचाई की जिम्मेदारी दी है। अपर सचिव देव कृष्ण तिवारी अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी खादी एवं ग्राद्योग बोर्ड, प्रदीप सिंह रावत समाज कल्याण, महिला कल्याण एवं निदेशक महिला कल्याण की नई जिम्मेदारी संभालेंगे। सुरेश जोशी से समाज कल्याण, निदेशक जनजाति निदेशालय एवं अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड वापस ले लिया है। अपर सचिव अतर सिंह को लोनिवि व बाध्य प्रतीक्षा में चल रहे वेदी राम को सचिवालय प्रशासन एवं तकनीकी शिक्षा की जिम्मेदारी दी है, जबकि संयुक्त सचिव संजय टोलिया जनजाति निदेशालय के नए निदेशक होंगे।