Saturday , January 4 2025

देखिए तालिबानी आतंकियों पर कैसे आसमान से बरस रही है मौत, बमबारी का वीडियो आया सामने

अफगानिस्तान पर कब्जा जमाने का मंसूबा लेकर हमले कर रहे तालिबानी आतंकवादियों पर अफगान सेना ने प्रहार तेज कर दिया है। पिछले कुछ दिनों में अफगानी सुरक्षा बलों ने हवाई हमले में सैकड़ों तालिबानियों को ढेर कर दिया है तो कई इलाकों को कब्जे से मुक्त करा लिया है। अफगानिस्तान सरकार की ओर से ट्विटर पर एक वीडियो भी जारी किया गया है, जिसमें दिख रहा है कि किस तरह तालिबानी अड्डे पर बम बरसाकर उसे तबाह कर दिया गया। धमाका इतना तेज होता है कि धुएं का गुब्बार आसमान तक छा जाता है।कांधार के झेराई जिले पर में दर्जनों आतंकी मारे गए हैं तो बड़ी संख्या में घायल होकर जान बचाने को भाग खड़े हुए। सरकार की ओर से बताया गया है कि कई बड़े शहरों में जंग के दौरान 24 घंटे में कम से कम 250 विद्रोही मारे गए हैं तो करीब 100 घायल हुए हैं। अफगानिस्तान सरकार ने सुरक्षाबलों को मिली कामयाबी को ऐसे समय पर दुनिया के सामने रखा है जब अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद तालिबान ने तेजी से अफगानिस्तान पर कब्जा जमाना शुरू कर दिया था।  तालिबान ने पिछले दिनों दावा किया था कि उसने अफगानिस्तान के 85 फीसदी हिस्से को कब्जे में ले लिया है। ग्रामीण इलाकों के एक बड़े हिस्से पर नियंत्रण जमाने और कई अहम बॉर्डर क्रॉसिंग पर कब्जा जमाने के बाद तालिबान ने बड़े शहरों को हथियाने की कोशिश तेज की है। पिछली रात विद्रोहियों ने कांधार एयरपोर्ट पर तीन रॉकेट दागे। यह अफगानिस्तान का दूसरा सबसे बड़ा शहर और विद्रोहियों का गढ़ है।