स्टंड बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 11 में रविवार को चौंकाने वाला एलिमिनेशन हुआ जिसके बाद ना केवल कंटेस्टेंट बल्कि फैंस भी हैरान रह गए। इसे लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने नाराजगी भी जाहिर की है।
एक ट्विस्ट से खेल बदला
सबसे ज्यादा वक्त लगा
उन्हें कॉकरोच और सांपों से भरे कैबिनेट में जाकर चाबियां खोजनी थीं और एक-एक कैबिनेट आगे बढ़ते जाना था। इस टास्क में सौरभ राज जैन ने सबसे ज्यादा 34 मिनट का समय लिया जबकि महक चहल को नौ मिनट लगे हालांकि उन्होंने एक चाबी मुंह से उठाने की बजाय हाथ से उठाया था जिसकी वजह से उन्हें पांच मिनट की पेनल्टी लगी। इस तरह उनका कुल टाइम 14 मिनट था। अनुष्का ने इसे करने में 25 मिनट लिए थे।
अभी तक बेहतरीन था परफॉर्मेंस
सौरभ ने इससे पहले शनिवार को श्वेता तिवारी के साथ टास्क में शानदार परफॉर्म कर जीता था। शो के वह मजबूत कंटेस्टेंट माने जा रहे थे। उनके एलिमिनेट होने के बाद अर्जुन बिजलानी उनसे माफी मांगते हैं और कहते हैं कि वह कोशिश करेंगे कि आगे जिंदगी में वह इसकी भरपाई कर सकें।
रविवार प्रसारित एपिसोड में एलिमिनेशन टास्क में महक चहल, अर्जुन बिजलानी और अनुष्का सेन को जाना पड़ा। अर्जुन बिजलानी के पास ‘के’ मेडल था। जब रोहित शेट्टी ने अर्जुन से पूछा कि क्या वह इस ‘के’ मेडल का इस्तेमाल कर खुद को सुरक्षित करना चाहेंगे। जब अर्जुन ने हां कहा तो रोहित शेट्टी ने एक ट्विस्ट बताया कि वह खुद को तब सुरक्षित कर सकेंगे जब वह अपनी जगह किसी और कंटेस्टेंट को भेजें।
सौरभ ने किया टास्क
अर्जुन बिजलानी ने ‘के’ मेडल का इस्तेमाल किया और सौरभ राज जैन को एलिमिनेशन टास्क के लिए नॉमिनेट किया। जिसकी वजह से महक चहल और अनुष्का सेन के साथ सौरभ राज जैन को टास्क करना पड़ा।