Sunday , December 29 2024

थ्रोबैक वीडियो में ऐश्वर्या राय के लिए बोले शाहरुख खान- ‘गलतफहमी में अभी तक जी रहा हूं कि….’

बॉलीवुड के किंग ऑफ रोमांस अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया और दर्शकों का दिल जीता। हालांकि दोनों फिल्म जोश (Josh) में भाई- बहन बने थे और ऐसे में अब उससे जुड़ा शाहरुख का एक थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है।

शाहरुख के फैन पेज ने शेयर किया वीडियो
दरअसल शाहरुख खान के एक फैन पेज ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जो किसी अवॉर्ड फंक्शन का है। इस वीडियो में शाहरुख खान के साथ ही ऐश्वर्या राय नजर आ रही हैं। वहीं ऑडियंस में कई सेलेब्स बैठे हैं। वहीं शाहरुख के हाथ में एक अवॉर्ड दिख रहा है। शाहरुख का ये वीडियो वायरल हो रहा है।

शाहरुख की बहन ऐश्वर्या
वीडियो में शाहरुख कहते दिख रहे हैं, ‘ऐश्वर्या राय, इस दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला… मेरी वो बहन थीं जुड़वा… ट्विंस थीं, और मुझे ऐसा लोगों ने बोला कि हम दोनों बिल्कुल एक जैसे दिखते हैं। तो इस गलतफहमी में मैं अभी तक जी रहा हूं कि मैं भाई बना था तो ऐश्वर्या जैसा लगता तो होऊंगा थोड़ा बहुत…।’ 

पठान से कमबैक
गौरतलब है कि शाहरुख खान आखिरी बार साल 2018 में फिल्म जीरो में नजर आए थे। फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया था। इसके बाद शाहरुख अब तक किसी भी फिल्म में नजर नहीं आए हैं। हालांकि शाहरुख जल्दी ही सिद्धार्थ आनंद की फिल्म पठान में नजर आएंगे।  फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम नजर आएंगे