Saturday , January 4 2025

कई शहरों पर तालिबान ने जमाया कब्जा, बिगड़ रहे हालात

रूस में कुर्लिस्क के दक्षिण-दक्षिण पूर्वी क्षेत्र में सोमवार को मध्यम श्रेणी के भूकंप के झटके महसूस किये गये। अमेरिकी भूगर्भ सवेर्क्षण एजेंसी के मुताबिक रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5. 4 मापी गयी। भूकंप का केंद्र 44 1322 उत्तरी अक्षांश और 148 2984 पूर्वी देशांतर तथा जमीन की सतह से 35 किलोमीटर की गहराई में रहा। भूकंप से किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की रिपोर्टों नहीं हैं।

बता दें कि हाल ही में पेरू के उत्तर प्रशांत तट पर शु्क्रवार को 6.1 तीव्रता का भूकंप आया थी जिससे बेहद प्राचीन गिरजाघर क्षतिग्रस्त हो गया और कम से कम एक व्यक्ति घायल हो गया। अमेरिका के भूगर्भीय सर्वे विभाग की ओर से बताया गया कि भूकंप दोपहर सुल्लाना शहर से आठ किलोमीटर दूर पूर्व दिशा में आया। 

ये भूकंप दक्षिण इक्वाडोर तक महसूस किया गया था। पियूरा स्थित 16वीं सदी के गिरजाघर का एक हिस्सा भूकंप के कारण ढहता नजर आया। भूकंप के कारण अन्य समुदायों के दो धर्मस्थलों और तीन दमकल केंद्रों को भी नुकसान पहुंचा।