Friday , January 17 2025

एलडीए फ्लैटों की बुकिंग के लिए अब आरटीजीएस से जमा होगा पैसा

एलडीए से फ्लैट खरीदने वालों को अब बुकिंग के लिए आरटीजीएस व डिमांड ड्राफ्ट से ही पैसा जमा करना होगा। लखनऊ विकास प्राधिकरण ने चेक से बुकिंग का पैसा जमा कराने की व्यवस्था बंद कर दी है। एलडीए के अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा ने इसका आदेश जारी किया है।एलडीए अपने रिक्त फ्लैटों को पहले आओ पहले पाओ योजना के तहत बेच रहा है। करीब 3000 फ्लैट अभी भी खाली हैं। उनकी बुकिंग के लिए अभी चेक से भी पैसा जमा किया जा रहा था। लेकिन अब चेक से पैसा नहीं जमा होगा। लोगों को डिमांड ड्राफ्ट या फिर आरटीजीएस से ही पैसा जमा करना होगा। आरटीजीएस से पैसा जमा करने के बाद उसकी डिटेल दिखाने पर संबंधित व्यक्ति के नाम उसकी पसंद का फ्लैट आवंटित हो जाएगा।