Friday , January 17 2025

बस्‍ती में पुलिस मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर को लगी गोली, सिपाही भी घायल

बस्ती के गौर थाने के कठौतिया मोड़ के पास पुलिस और एसओजी टीम के बीच मंगलवार की भोर में मुठभेड़ हो गई। इसमें हिस्ट्रीशीटर बदमाश रमेश उर्फ इंदू के पैर में गोली लगी। सिपाही अभिषेक तिवारी भी जख्मी हो गए। दोनों घायलों को सीएचसी गौर ले जाया गया। जहां से  जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि गौर थाना क्षेत्र के ढोढरी गांव के चौराहे पर पुलिस व बदमाशो के बीच हुई मुठभेड़ में गौर थाने के हिस्ट्रीशीटर रमेश उर्फ इंदू को दबोच लिया गया। पुलिस की घेराबंदी देख रमेश और उसका साथी फायरिंग कर भागने लगे। इसमें एसओजी के सिपाही अभिषेक तिवारी को गोली लगने से घायल हो गए। जवाबी कारवाई में बदमाश रमेश के पैर में गोली लगी और पकड़ा गया। जबकि उसका साथी भाग निकला। हिस्ट्रीशीटर रमेश चोरी व नकबजनी की कई घटनाओं में वांछित था।