कोरोना महामारी में लॉकडाउन का असर मनोरंजन उद्योग पर भी देखा गया। महीनों तक शूटिंग नहीं होने के चलते कई बॉलीवुड और टीवी कलाकारों को आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ा। टीवी सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ में उर्मिला का किरदार निभाने वालीं अभिनेत्री वंदना विठलानी (Vandana Vithlani) को भी कोरोना काल में आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उन्होंने इस दौरान राखी बेचनी शुरू कर दी थी।
शूटिंग नहीं होने से हुईं दिक्कतें
वंदना ने हाल ही में अंग्रेजी वेबसाइट स्पॉट ब्वॉय से बातचीत में इसका खुलासा किया है कि लॉकडाउन में उन्हें पैसों की कमी से जूझना पड़ा। शूटिंग रुकने की वजह से उनकी आय पर असर पड़ा लेकिन खर्चे तो उतने ही थे। ऐसे में वंदना ने अतिरिक्त आय के रास्ते खोजे और उन्होंने राखी बेचना शुरू किया।
शूटिंग नहीं होने से हुईं दिक्कतें
वंदना ने हाल ही में अंग्रेजी वेबसाइट स्पॉट ब्वॉय से बातचीत में इसका खुलासा किया है कि लॉकडाउन में उन्हें पैसों की कमी से जूझना पड़ा। शूटिंग रुकने की वजह से उनकी आय पर असर पड़ा लेकिन खर्चे तो उतने ही थे। ऐसे में वंदना ने अतिरिक्त आय के रास्ते खोजे और उन्होंने राखी बेचना शुरू किया।
यह क्रिएटिविटी भी है
अब हालात धीरे-धीरे सुधर रहे हैं फिर भी वह राखी बेच रही हैं इस पर वंदना बताती हैं कि ‘ऐसा नहीं है कि अब मेरे पास काम है तो मुझे इसे बंद कर देना चाहिए। यह मेरी क्रिएटिविटी भी है। मैं इसे कर रही हूं। मैं पायल और हाथ से बनी ज्वैलरी भी बना रही हूं। मुझे नहीं पता यह कितना हो पाएगा लेकिन मैं इसे आगे बढ़ाने की पूरी कोशिश कर रही हूं।‘
बता दें कि वंदना विठलानी इन दिनों सीरियल पांड्या स्टोरी और तेरा मेरा मेरा साथ रहे में काम कर रही हैं।