Saturday , December 28 2024

अथिया शेट्टी ने इंग्लैंड से तस्वीरें कीं शेयर, अनुष्का शर्मा ने कमेंट कर यूं लिए मजे

अनुष्का शर्मा ने कुछ दिन पहले विराट कोहली, केएल राहुल और अथिया शेट्टी के साथ की एक तस्वीर शेयर की थी जो कि सुर्खियां में रही। तस्वीर से साफ था कि कपल वहां खूब एंजॉय कर रहा है। अब अनुष्का ने अथिया की एक तस्वीर पर कमेंट किया है।

अनुष्का का कमेंट

अथिया ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें वह ग्रे कलर की स्वेटशर्ट और लेदर पैंट पहनी हुई हैं। हालांकि उन्होंने अपना चेहरा नहीं दिखाया। अथिया ने हाथों में सीपर कप पकड़ रखा है जिसमें स्काई ब्लू कलर का ड्रिंक है। ऐसा लग रहा है अथिया ने ये तस्वीर कार में खीचीं है। दूसरी तस्वीर केवल उनके ड्रिंक की है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘मंडे ब्लूज।‘ उन्होंने ब्लूबेरी का इमोटिकॉन भी पोस्ट किया। 

अनुष्का शर्मा ने तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा- ‘तुम वाकई आखिरी पलों में फिटनेस गोल की ओर बढ़ रही हो।‘ जवाब में अथिया लिखती हैं कि ‘विदाई देनी पड़ी’। 

विराट ने खींची थी अनुष्का की तस्वीरें

अनुष्का शर्मा ने इंग्लैंड से अपनी कई फोटोज पोस्ट की थीं। उनके पति विराट ने जब इन फोटोज पर क्रेडिट मांगा तो अनुष्का ने मजेदार जवाब दिया। अनुष्का ने विराट को अपना फैन बताकर फोटो क्लिक करने वाले के नाम की ओर इशारा किया था। विराट सीरीज के चलते में लंबे वक्त से इंडिया से बाहर हैं। इस दौरान अनुष्का खूब एंजॉय कर रही हैं।