Saturday , December 28 2024

राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बीच सैलून पहुंचीं शमिता शेट्टी हुईं ट्रोल, यूजर ने कहा- ‘फर्क नहीं पड़ता जीजू जेल में हैं’

अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें दिखाने के मामले में फंसे बिजनेसमैन राज कुंद्रा इस वक्त जेल में हैं। उनकी गिरफ्तारी के बाद से शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। 

सैलून पहुंची शमिता

‘मोहब्बतें’ फेम ऐक्ट्रेस शमिता शेट्टी सोमवार को एक सैलून में जाते हुए स्पॉट की गईं। वह जुहू स्थित एक सैलून पहुंची थीं। इस दौरान शमिता ने डेनिम शॉर्ट्स और टीशर्ट पहनी हुई थी। वीडियो सामने आते ही यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। यह वीडियो पैपराजी फोटोग्राफर वीरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। 

यूजर्स ने किया ट्रोल

एक यूजर ने कहा कि ‘जीजू के पैसे से ऐश करती हैं और आज जीजू जेल में हैं और साली पार्लर में।‘ एक अन्य ने लिखा कि ‘इनको कोई फर्क नहीं पड़ता जीजू जेल में हैं। वह इनको लॉन्च करने वाले थे।‘ एक अन्य ने कहा कि इतना सब होने के बाद भी सैलून रियली।‘ एक यूजर ने लिखा- ‘स्टाइल में रहने का।‘ एक ने लिखा- ‘कंपनी का काम चलते रहने का अंदर हो या बाहर।‘ 

हालांकि कई यूजर्स ने शमिता का सपोर्ट भी किया और ट्रोल करने वालों पर ध्यान नहीं देने के लिए कहा।

शिल्पा का किया था सपोर्ट

शमिता ने हाल ही शिल्पा की फिल्म को सपोर्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘ऑल द बेस्ट माय डार्लिंग मुंकी… 14 साल बाद आपकी फिल्म हंगामा 2 की रिलीज के लिए। मुझे पता है कि आपने और इस पूरी टीम ने इसमें बहुत मेहनत की है। आई लव यू। आपने बहुत कुछ किया है। जिंदगी में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं लेकिन मुझे पता है कि आप मजबूत हैं। ये समय भी गुजर जाएगा। आपको और  हंगामा 2 की पूरी टीम को शुभकामनाएं।’