Saturday , December 28 2024

‘बचपन का प्यार’ फेम सहदेव के साथ बादशाह ने शेयर की तस्वीर, कैप्शन में लिखी ये बात

सिंगर और रैपर बादशाह (Badshah) ने कुछ वक्त पहले  सॉन्ग ‘बचपन का प्यार भूल नहीं जाना रे’ (Jane Meri Janeman Bachpan Ka Pyar) से मशहूर हुए सहदेव (Sehdav) के साथ फोन पर बातचीत की थी और उन्हें मिलने के लिए बुलाया था। ऐसे में अब बादशाह ने सहदेव के साथ एक फोटो शेयर की है, जो देखते ही देखते वायरल हो गई है।

बादशाह का सोशल मीडियो पोस्ट
बादशाह ने सहदेव के साथ एक तस्वीर शेयर की है। फोटो में सहदेव का अंदाज काफी बदला हुआ दिख रहा है और वो काफी कूल दिख रहे हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए बादशाह ने कैप्शन में लिखा,’बचपन का प्यार, जल्द आ रहा है।’ बादशाह के इस कैप्शन से तो यही समझ आ रहा है कि वो इस गाने क रिक्रिएट करके जल्द रिलीज करेंगे।

कौन है ये बच्चा
बात अगर इसके ओरिजनल वीडियो की करें तो एक बच्चा स्कूल यूनिफॉर्म पहन कर टीचर्स के सामने ‘बचपन का प्यार भूल नहीं जाना रे’ गाता नजर आ रहा है। इस बच्चे का नाम सहदेव है, जो छत्तीसगढ़ के सुकमा के छिंदगढ़ ब्लॉक में रहता है। बताया जा रहा है कि जो वीडियो वायरल हो रहा है वो दो साल पुराना है।

वायरल हो रहा है वीडियो
दरअसल ‘बचपन का प्यार भूल नहीं जाना रे’ का वीडियो और इस पर वीडियोज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। अभी तक आम लोगों के साथ ही साथ कई सितारे भी इस गाने पर अपने रील्स शेयर कर चुके हैं। वहीं इसका ओरिजनल वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।