Wednesday , January 1 2025

अमेरिका में प्रवासियों को ले जा रही वैन के पलटने से 10 लोगों की मौत, 12 घायल

बुधवार (स्थानीय समयानुसार) को दक्षिणी टेक्सास में 25 प्रवासियों को ले जा रही एक वैन के दुर्घटनाग्रस्त होने से दस लोगों की मौत हो गई और 12 घायल हो गए।

न्यू यॉर्क पोस्ट ने स्थानीय मीडिया के हवाले से बताया कि ब्रूक्स काउंटी के पुलिस अधिकारी उरबिनो “बेनी” मार्टिनेज ने पुष्टि की कि अभी ड्राइवर की पुष्टि नहीं हो पाई है, वह ही प्रवासियों को ले जा रहा था।

बताया गया है कि वैन ऊपर काफी भारी थी, किसी चीज से टकरान के बाद वह पलट गई. बाकी के विवरण की प्रतीक्षा है।