Wednesday , January 1 2025

पाकिस्तान का झूठ फिर सामने आया, अफगान सेना की कारवाई में मारा गया पाक आतंकी

पाकिस्तान का झूठ एक बार फिर सामने आया है। पाकिस्तान लगातार तालिबान से अपने संबंधों को लेकर नकारता रहा है लेकिन अफगान सरकार तालिबान की मदद के लिए पाकिस्तान को खरी-खोटी सुनाती रही है। ताजा मामले में आतंकी संगठन अल-कायदा से जुड़े एक पाकिस्तानी नागरिक अहमदी और दो तालिबानी कमांडरों सहित कम से कम 54 तालिबान आतंकी मारे गए हैं। ये सभी 3 अगस्त को अफगान वायु सेना की कारवाई में मारे गए हैं। इस हमले में कई आतंकी घायल भी हुए हैं।अफगानिस्तान रक्षा मंत्रालय ने जानकारी दी है कि हेलमंद प्रदेश के बाहरी इलाके में हमले के दौरान अल-कायदा आतंकी नेटवर्क से जुड़े एक पाकिस्तानी नागरिक अहमदी सहित 54 तालिबान आतंकी, 2 तालिबान कमांडर मारे गए हैं। इस हवाई हमले में 16 अन्य घायल हो गए।अफगान सेना ने हवाई हमले तेज कर दिए हैं क्योंकि अफगानिस्तान में हिंसा में बढ़ोतरी देखी जा रही। यह बढ़ोतरी इसलिए देखी जा रही है क्योंकि तालिबान ने अफगान सुरक्षा बलों के साथ ही आम लोगों पर हमले तेज कर दिए हैं। तालिबान ने पूर्वोत्तर प्रांत तखर सहित कई जिलों पर कब्जा कर लिया है। तालिबान ने 100 से अधिक डिस्ट्रिक सेंटर्स पर कब्ज़ा कर लिया है। रिपोर्ट्स बताती हैं कि 34 प्रांतीय राजधानियों में से 17 को तालिबान से सीधे तौर पर खतरा है।