Wednesday , January 1 2025

अब लेबनान के साथ शुरू हुआ इजरायल का संघर्ष, तीन हवाई हमलों का दिया करारा जवाब

बीते कुछ दिनों तक फलीस्तीन के साथ संघर्ष के चलते चर्चा में रहे इजरायल का अब लेबनान से तनाव बढ़ गया है। बुधवार को लेबनान की ओर से इजरायल में तीन रॉकेट दागे गए। लेबनान की इस कार्रवाई का इजरायली सेना ने भी करारा जवाब दिया है। फिलहाल हवाई हमलों में किसी नुकसान की खबर नहीं है। लेबनान की ओर से हमले के बाद उत्तरी इजरायल में सायरन की आवाज सुनाई दी। टीवी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक लेबनान की ओर से हमले के बाद इजरायल की ओर से भी जवाब दिया गया है। चैनल 12 की रिपोर्ट के मुताबिक लेबनान की ओर से दागा गया रॉकेट खुले इलाके में जाकर गिरा।

इसके अलावा एक और रॉकेट लेबनान की ओर से दागा गया था, जिसे इजरायल के आयरन डोम ने ही रोक लिया। यह एंटी मिसाइल और रॉकेट सिस्टम है, जो आसमान में ही दुश्मन के रॉकेट्स को मार गिराता है। इजरायल का आसमानी हमलों से सुरक्षा का यह तंत्र काफी लोकप्रिय है। इजरायल की सेना ने भी लेबनान की ओर से किए गए हमले का जवाब दिए जाने की पुष्टि की है। लेबनान की सीमा पर स्थित कॉलोनी किरयात श्मोना में लोगों को चेतावनी जारी कर दी गई है। यहां करीब 20 हजार लोग रहते हैं। बीते महीनों में लेबनान और इजरायल के बीच तनाव और हमलों की खबरें कई बार आ चुकी हैं।

माना जा रहा है कि लेबनान से इजरायल में किया गया हवाई हमला फलस्तीनी समूहों की ओर से किया गया है। इजरायल का कहना है कि इसमें लेबनान में सक्रिय हिजबुल्लाह का भी हाथ है। उसकी मंजूरी के बिना कोई फलीस्तीनी संगठन इस तरह की हरकत नहीं कर सकता है। गौरतलब है कि पिछले दिनों इजरायल और फलीस्तीनी उग्रवादी संगठन हमास के बीच लंबा संघर्ष चला था। अंतरराष्ट्रीय संगठनों की अपील के बाद इजरायल की ओर से संघर्ष विराम लागू किया गया था।