Sunday , December 29 2024

बांग्लादेश में उत्तर कोरिया के राजनयिक की लक्जरी कार जब्त

बांग्लादेश के अधिकारियों ने उत्तर कोरिया के एक पूर्व राजनयिक को निष्कासित कर दिया है और देश में गैरकानूनी रूप से लाई गई उनकी लक्जरी रोल्स रॉयस घोस्ट कार को जब्त कर लिया है।
rolls-royce_1483998806-1
सीमा शुल्क प्रमुख माइनुल खान ने कहा कि हान सन इक ने अपनी कूटनीतिक दर्जे के कारण ड्यूटी शुल्क भुगतान किए बगैर कार लाने का प्रयास किया और एक स्थानीय खरीददार के तौर पर इसी खरीदी।

अधिकारी का कहना है कि लक्जरी कार आयात पर 800 फीसदी से ज्यादा आयात शुल्क लगता है जबकि इसे गैरकानूनी तरीके से बांग्लादेश में लाया गया। हान ढाका स्थित उत्तर कोरियाई दूतावास के पहले सचिव थे और उन्हें 10 लाख से अधिक विदेशी सिगरेट और पांच लाख डॉलर मूल्य के इलेक्ट्रोनिक सामान की तस्करी के आरोप में अगस्त में निर्वासित कर दिया गया था।