Thursday , January 16 2025

पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर समेत 10 के खिलाफ वाराणसी कोर्ट में शिकायत

अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दशम की कोर्ट में पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर समेत 10 लोगों के खिलाफ अर्जी दाखिल की गई है। अर्जी में 50 लाख रुपये मांगने और धमकी देने के आरोप लगाया गया है। कोर्ट ने इस अर्जी पर चेतगंज थाने से रिपोर्ट मांगते हुए अगली सुनवाई के लिए छह अगस्त की तिथि नियत की है। 

सरायगोवर्धन के विकास सिंह ने अधिवक्ता देशरत्न श्रीवास्तव के माध्यम से कोर्ट में अर्जी दाखिल की। अर्जी के अनुसार प्रार्थी नीलगिरी इंफ्रासिटी कंपनी का डायरेक्टर है। उसकी कंपनी जमीन के क्रय-विक्रय का कारोबार करती है। आवश्यकता पड़ने पर उसने कई लोगों से ब्याज पर रुपये लिए। उनमें ज्यादातर लोगों को कुछ किस्तो में रुपये वापस भी किया है। इसी बीच अमिताभ ठाकुर प्रार्थी को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हुए 50 लाख रुपये की मांग रहे हैं। विकास ने कोर्ट से रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश देने की भी गुहार लगाई है।  

पूर्व आईपीएस ने कहा आरोप झूठे

अमिताभ ठाकुर ने कोर्ट में अपने खिलाफ अर्जी दाखिल होने के बाद ट्वीट कर कहा कि उनकी पहल पर वाराणसी पुलिस ने असहाय निवेशकों का मुकदमा दर्ज किया। इसके बाद नीलगिरी कंपनी की ओर से उन पर 50 लाख की रंगदारी मांगने का झूठा आरोप लगा कर कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई है। इसके संबंध में वह न सिर्फ इन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करेंगे बल्कि कंपनी की ओर से ठगे गए सभी निवेशकों को न्याय भी दिलाएंगे। कहा कि जो भी व्यक्ति इस कंपनी से ठगा गया है, वह उनसे संपर्क कर सकता है।