Thursday , January 16 2025

UP ITI Admission 2021 : यूपी आईटीआई में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

यूपी के आईटीआई कॉलेजों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अभ्यर्थी वेबसाइट www.scvtup.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसका शुल्क भी ऑनलाइन ही जमा होगा। आवेदन 28 अगस्त तक लिए जाएंगे। उत्तर प्रदेश में करीब 305 राजकीय आईटीआई है। 
   
इनमें करीब 120575 सीटें हैं। इसके अलावा दो हजार से ज्यादा निजी आईटीआई है जिनकी धारण क्षमता तीन लाख से ज्यादा है। हाई स्कूल के नतीजों के आधार इनमें दाखिले लिए जाने हैं। दाखिले मेरिट के आधार पर होंगे।

 ये है आवेदन शुल्क: 
सामान्य और पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों को 250 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए ये आवेदन शुल्क 150 रुपये निर्धारित किया गया है। 
   
आवेदन के दौरान किसी भी तरह की मदद के लिए राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश की ओर से हेल्पलाइन की व्यवस्था की गई है। छात्र-छात्राएं हेल्पलाइन की मदद से अपने सवालों के जवाब हासिल कर सकते हैं।