Sunday , December 29 2024

विमान में फ्लाइट अटेन्डेंट को दबोचा फिर दूसरे को पंच भी मारा, बदसलूकी कर रहे यात्री को सीट पर बांधा

विमान में एक युवक ने इस कदर हंगामा मचाया कि उसे शांत करने के लिए उसे उसकी सीट पर ही बांधना पड़ा। फिलाडेल्फिया से मियामी जा रही फ्रंटियर एयरलाइंस के विमान में इस युवक ने पहले हंगामा किया फिर फ्लाइट अटेन्डेंट को घूसा भी मारा। 22 साल के मैक्सवेल बेरी को इस घटना के बाद मियामी अंतरराष्ट्रीय हवाइअड्डे पर गिरफ्तार कर लिया गया। ‘NBC’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक मैक्सवेल बेरी ने एक फ्लाइट अटेन्डेंट को दबोच लिया, एक अन्य फ्लाइट अटेन्डेंट को उसने गलत जगह पर छुआ और फिर तीसरे फ्लाइट अटेन्डेंट पर घूसे से हमला किया। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आय़ा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि मैक्सवेल फ्लाइट में यात्रियों के बीच बैठा है और जोर-जोर से चीख रहा है। इसके बाद वो कुछ फ्लाइट अटेन्डेंट के साथ बदसलूकी करते और चीख कर गालियां देता भी नजर आ रहा है। एक अन्य वीडियो में नजर आ रहा है कि फ्लाइट अटेन्डेंट ने किसी तरह उसपर काबू कर लिया और फिर उसे उसकी सीट पर टेप से बांध दिया गया है। हालांकि बांधे जाने के बाद भी वो लगातार चिल्ला रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि उसे बांधे जाने के बाद विमान में मौजूद अन्य यात्री हंस रहे हैं।

इधर इस पूरे मामले में एयरलाइंस की कार्रवाई भी विवादों के घेरे में आ गई हैं। एयरलाइंस ने पहले ऐलान किया कि उसने अपने क्रू मेंबर को सस्पेंड कर दिया है क्योंकि वो फ्लाइट में हंगामा कर रहे यात्री को रोक पाने में असमर्थ रहे। हालांकि, जब इस मामले को लेकर एयरलाइंस की फजीहत होने लगी तब एयरलाइंस की तरफ से दोबारा बयान जारी किया गया। इस बार एयरलाइंस ने कहा कि विमान में काफी भीड़ थी और क्रू मेंबर को नियमों के मुताबिक पेड लीव पर भेजा गया है और जांच की जा रही है। 

एयरलाइंस के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि फ्रंटियर एयरलाइंस अपने सभी फ्लाइट अटेन्डेंट का सम्मान करता है और उनकी मदद को लेकर भी वो गंभीर रहता है। एयरलाइंस उन क्रू मेंबरों की भी मदद करता है जो फ्लाइट में प्रताड़ना का शिकार हो जाते हैं।