संसद के मॉनसून सत्र का अब केवल एक सप्ताह बाकी है, लेकिन सरकार व विपक्ष में गतिरोध टूटने के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं। विपक्ष पहले ही दिन से पेगासस जासूसी मामले पर चर्चा की मांग कर रहा है, लेकिन सरकार इसे मुद्दा ही नहीं मान रही है। अभी तक केवल राज्यसभा में कोविड-19 के मुद्दे पर एक चर्चा हो सकी है, लेकिन लोकसभा में एक भी बहस नहीं हुई है। हंगामे के बीच सरकार लगातार अपने विधेयकों को बिना चर्चा के पारित भी करा रही है। शुक्रवार को भी दो विधेयकों को लोकसभा ने पारित किया है।
लोकसभा में शुक्रवार को भी हर रोज की तरह विपक्ष ने सुबह से ही पेगासस जासूसी मामला, तीन केंद्रीय कृषि कानूनों और कुछ अन्य मुद्दों को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। इसके चलते सदन की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दोपहर करीब 12 बजकर 25 मिनट पर दिन भर के लिए स्थगित कर दी। विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी के बीच ही सदन ने कराधान विधि (संशोधन) विधेयक, 2021 और केंद्रीय विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक, 2021 को मंजूरी दी।
सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होने पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 76 वर्ष पहले जापान के शहर हिरोशिमा और नागासाकी पर परमाणु बम गिराए जाने की घटना का उल्लेख किया। इसके बाद सदन ने टोक्यो ओलंपिक में पहलवान रवि कुमार दहिया द्वारा पुरुषों के 57 किग्रा भार वर्ग में रजत पदक जीतने पर बधाई दी। बिरला ने जैसे ही प्रश्नकाल शुरू करवाया, तो कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस के सदस्य नारेबाजी करते हुए आसन के समीप आ गए। कुछ अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने अपने स्थान पर खड़े होकर विरोध जताया। शोर गुल में थोड़ी देर प्रश्नकाल चलने के बाद सदन में व्यवस्था बनते न देख कार्यवाही को लगभग 20 मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक के लिये स्थगित कर दी।सदन की कार्यवाही फिर से आरंभ होने पर लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने पेगासस का मामला उठाने की कोशिश की, लेकिन आसन से उन्हें अनुमति नहीं मिली। पीठासीन सभापति राजेंद्र अग्रवाल ने आवश्यक कागजात सदन के पटल पर रखवाए। विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी के बीच ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कराधान विधि (संशोधन) विधेयक, 2021 को चर्चा और पारित कराने के लिए रखा। सदन ने इसे ध्वनिमत से मंजूरी दी। इसके बाद शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने केंद्रीय विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक, 2021 चर्चा और पारित कराने के लिए रखा जिसे सदन ने मंजूरी दी। सदन में हंगामे को देखते हुए अग्रवाल ने दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर लोकसभा की कार्यवाही सोमवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।