Thursday , January 16 2025

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर चलती कार में लगी आग, कूदकर परिवार ने बचाई जान

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कार में लगी आग के बाद परिवार में कूद कर अपनी जान बचाई जबकि आने के चलते कार असंतुलित हुई और दूसरे हिस्से में पहुंच गई थी।

नोएडा के सेक्टर 82 निवासी असिक नाथ पुत्र प्रशांत नाथ शनिवार अलसुबह अपनी  पत्नी श्वेता और बेटे आयुष्मान के साथ हुंडई कार से नोएडा से भदोही में छोटी बहन के कार्यक्रम में जा रहे थे। परिवार के मुताबिक वह फिरोजाबाद के थाना नसीरपुर क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पहुंचे थे कि तभी अचानक उन्हें झपकी आ गई और उनकी कार डिवाइडर से टकराते हुए दूसरी तरफ पहुंच गई। 

हादसे में कार की डीजल की टंकी क्षतिग्रस्त हो गई तभी कार में आग लग गई। कार सवार परिवार ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते कार जलकर खाक हो गई। वही पीड़ित परिवार के मुताबिक कार के अंदर उनका एक लैपटॉप समेत अन्य सामान भी रखा था जो जलकर खाक हो गया। फायर ब्रिगेड ने किसी तरह आग पर काबू पाया। घटना की जानकारी पर नसीरपुर में पुलिस ने मौके पर पहुंच गई।