Thursday , January 16 2025

नाइजीरियन ठग गैंग की महिला के घर से मिलीं पांच हजार ड्रेस और ढाई हजार सैंडल

ठगी में पकड़े गए नाइजीरियन ओकुवारिमा मोसिस की महिला साथी अलीशा खारमुती उर्फ मैंडी के घर से पांच हजार ड्रेस और ढाई हजार सैंडल बरामद किए गए हैं। क्राइम ब्रांच ने उसके घर पर सर्च ऑपरेशन चलाया। जब नजारा देखा तो टीम की आंखें फटी रह गईं। कपड़े और सैंडल के लिए अलग-अलग अलमारियां रखी थीं। गिरोह में शामिल अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।एडीसीपी क्राइम दीपक भूकर ने बताया कि दिल्ली के मालवीय नगर में फ्लैट के अलावा मैंडी के पास लग्जरी कार है। ठगी की रकम से उसने रहन-सहन बेहतर कर लिया था। पुलिस ने उसके घर की तलाशी ली तो पांच हजार ड्रेसे और ढाई हजार सैंडल मिले हैं। बताया जा रहा है कि मैंडी को कपड़े और जूतों का काफी शौक है। क्राइम ब्रांच की एक टीम वर्तमान में दिल्ली में ही मौजूद है। मैंडी और मोसिस के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। एडीसीपी के मुताबिक जरूरत पड़ने पर सारा माल सील किया जाएगा। मोसिस की गिरफ्तारी के बाद जब उसके फोन की जांच की गई तो मैंडी के बारे में जानकारी मिली। वह मूलरूप से शिलांग की रहने वाली है, फोन के जरिए मालवीय नगर तक पुलिस पहुंच गई।

ऑनलाइन कपड़े बेचती थी मैंडी

मोसिस से मिलने से पहले मैंडी ऑनलाइन कपड़े बेचती थी। उसकी शादी वर्ष 2004 में हुई थी। पति से मनमुटाव होने के कारण दोनों अलग हो गए थे। मैंडी के बेटा-बेटी है। दोनों उसी के साथ मालवीय नगर स्थित फ्लैट में रहते हैं। नवाबगंज में पीड़िता से जिस फोन के जरिए बात की गई उसमें भी प्रीएक्टिवेटेड सिम का इस्तेमाल किया गया था। यह सिम बदायूं निवासी महिला का था। पुलिस ने उससे भी संपर्क किया मगर कोई तथ्य नहीं मिल सके। क्राइम ब्रांच के मुताबिक मैंडी इस काम को करने के लिए मोबाइल गफ्फार मार्केट और ओएलएक्स से खरीदती थी। उसके पास से पुलिस ने पांच मोबाइल बरामद किए हैं। इसमें सिम नहीं पड़े थे। एक फोन और उसमें लगे सिमकार्ड के बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है। मोसिस के पकड़े जाने के बाद मैंडी लगातार उसकी पत्नी के सम्पर्क में थी। फोन से इसका खुलासा हुआ है। उसमें दोनों के बीच की चैट मौजूद है. जिसमें वह कह रही कि पति को बचाओ किसी को भी उसकी पैरवी में लगाओ। मैंडी ने मना कर दिया। फिर एक तीसरे नाइजीरियन को जिम्मेदारी दी गई थी जिसे कानपुर आना था। उसके बारे में भी क्राइम ब्रांच जानकारी जुटा रही है। इसके अलावा मैंडी के घर में नाइजीरियन ने कई बार बर्थडे पार्टी भी की थी। उसमें शामिल लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।