Tuesday , February 25 2025

विदेशों से आए लोगों पर कोरोना की मार, मशक्कत के बाद भी देश में नहीं मिल रहा रोजगार

कोविड की वजह से खाड़ी देशों से भारत वापस आए कामगारों को रोजगार के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है। बड़ी संख्या में लोग रोजगार पाने की कतार में हैं, लेकिन कई राज्य सरकारों के ऐलान के बावजूद उन्हें काम नही मिल पा रहा है।

विदेश मंत्रालय के पास उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक कोविड के दौरान खाड़ी देशों से सात लाख 16 हजार से ज्यादा भारतीय कामगार वापस देश लौटे हैं। जून तक के आंकड़ों के मुताबिक करीब 31 हजार लोगों ने स्वदेश कौशल कार्ड के लिए पंजीकरण कराया।

एएसईईएम पर पंजीकृत नियोक्ताओं ने करीब 6704 लोगों से रोजगार के लिए संपर्क किया है। हालांकि विभिन्न राज्य सरकारों की अलग-अलग स्थिति का डेटाबेस मंत्रालय के पास उपलब्ध नही है। लेकिन मैपिंग पोर्टल से साफ संकेत मिल रहा है कि अपेक्षा के मुताबिक रोजगार के अवसर उपलब्ध नही हो पाए हैं।

सूत्रों का कहना है कि कोविड की वजह से देश मे रोजगार के अवसर सीमित हुए थे। देश में काम कर रहे लोगों की नौकरी गई। ऐसे में बाहर से आए लोगों के लिए रोजगार पैदा करना बड़ी चुनौती थी। हालांकि केंद्र ने विभिन्न मंत्रालयों के सहयोग से स्किल मैपिंग करके समायोजन का प्रयास किया। राज्य सरकारों ने भी कदम उठाए। अधिकारी मानते हैं कि जिस संख्या में लोग वापस आए उस अनुपात में अवसर उपलब्ध नही हो पाए।