कोरोना के मामले देश में भले ही कम हुए हैं लेकिन कुछ राज्य अभी भी खासा प्रभावित हैं। इनमें से एक केरल भी है जहां हालात ठीक नहीं हैं। शनिवार को केरल में कोविड-19 के 20,367 ताजा मामले और 139 मौतें दर्ज की गईं। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 35,33,918 है और अब तक 17,654 लोगों की मौत हो चुकी है।
एक आधिकारिक प्रेस रिलीज ने कहा राज्य में अब तक 20,265 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। शुक्रवार के बाद से, ठीक होने वालों की कुल संख्या 33,37,579 और सक्रिय मामलों की संख्या 1,78,166 है।
रिलीज में कहा गया कि पिछले 24 घंटों में 1,52,521 सैंपल्ट का टेस्ट किया गया और टेस्ट पॉजिटिविटी रेट (टीपीआर) 13.35 प्रतिशत पाई गई। अब तक 2,83,79,940 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है।
सबसे बुरी तरह प्रभावित जिलों में मलप्पुरम में 3,413 मामले, त्रिशूर (2500), कोझीकोड (2221), पलक्कड़ (2137), एर्नाकुलम (2121), कोल्लम (1420), कन्नूर (1217), अलाप्पुझा (1090), कोट्टायम (995) और तिरुवनंतपुरम (944)। नए मामलों में से 83 स्वास्थ्यकर्मी हैं, 86 राज्य के बाहर से हैं। 19,221 लोग संपर्क के कारण संक्रमित हुए है। जिले में फिलहाल 4,91,491 लोगों का इलाज जारी है।
new ad