Saturday , December 28 2024

अफगान में जारी तालिबान का खूनी खेल, अब मैग्नेटिक IED ब्लास्ट में गई एयरफोर्स पायलट की जान

अफगानिस्तान मेंका आतंक और खून खराबा जारी है। अमेरिकी सेना और नाटो के देश छोड़ने के बाद से  समूह ने तेजी से पांव पसारने शुरू कर दिए है। इतनी ही नहीं देश में तालिबानी कानून दोबार से लागु कर दिया गया है।  इस बीच टोलो न्यूज की जानकारी के अनुसार काबुल के चाहर असियाब जिले में शनिवार को एक मैग्नेटिक आईईडी विस्फोट में अफगान वायु सेना के एक पायलट की मौत हो गई। एक सुरक्षा सूत्र ने ये जानकारी दी है। इस विस्फोट में लगभग छह नागरिक घायल हो गए।

‘रक्षा मंत्री को निशाना बनाकर हमला’

इससे पहले भी अफगानिस्तान की राजधानी के पास मंगलवार को एक भीषण विस्फोट हुआ जिसमें कम से कम 10 लोग घायल हो गए। तालिबान ने बुधवार को कहा कि उसके लड़ाकों ने काबुल में अफगान रक्षा मंत्री को निशाना बनाकर हमला किया था। साथ ही शीर्ष सरकारी अधिकारियों के खिलाफ और हमले की चेतावनी भी दी।

मौत के घाट उतारे गए कवि, लेखक, कॉमेडियन

गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों में अफगानिस्तान में तालिबान का आतंक बढ़ा है। कवि, लेखक, कॉमेडियन समेत कई लोगों को तालिबान अब तक मौत के घाट उतार चुका है। यही नहीं भारतीय पत्रकार दानिश सिद्दीकी की भी तालिबान ने जघन्य हत्या कर दी थी। हालांकि तालिबान ने दानिश सिद्दीकी की हत्या से इनकार किया था।

तेजी से बढ़ रहा तालिबान का कब्जा

अमेरिकी सेनाओं की सितंबर तक अफगानिस्तान से पूरी तरह वापसी होनी है। इसके चलते तालिबान ने एक बार फिर से सिर उठाना शुरू कर दिया है। इस साल मई के बाद से अब तक उसने अफगानिस्तान के ग्रामीण इलाकों में कब्जे करना शुरू कर दिया था। यही नहीं अब प्रांतों की राजधानियों में भी अब तालिबान ने कब्जे करना शुरू कर दिया है।