Thursday , January 16 2025

ग्रेटर नोएडा में ईस्टर्न पेरिफेरल पर बस और ट्रक की टक्कर, महिला की मौत, 19 लोग घायल, बस के परखच्चे उड़े

ग्रेटर नोएडा में ईस्टर्न पेरिफेरल पर रविवार सुबह बस और ट्रक की भीषण टक्कर में एक महिला की मौत हो गई और 19 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।नोएडा पुलिस ने रविवार को ट्वीट कर बताया कि, थाना क्षेत्र दादरी के अंतर्गत प्रातः एक प्राइवेट बस नंंबर PB13 AL 2695 पंजाब से बिहार जा रही थी, जिसने ईस्टर्न पेरिफेरल पर खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में करीब 19 लोग घायल हो गए और एक महिला की मौत हो गई। घायलों को अस्पताल पहुंचा कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर हादसे की जांच शुरू कर दी है। मृतक महिला की अब तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। हादसा इतना भीषण था कि बस के परखच्चे उड़ गए। जिस ट्रक से यह बस की टक्कर हुई थी उसमें लोहे के तार लदे हुए थे।

हादसे में घायल हुए लोगों की लिस्ट

1. मनिलाल माथुर पुत्र जमीन माथुर 
2. बबलू पंडित पुत्र अर्जुन पंडित
3.मोहम्मद जुबेर अंसारी पुत्र मोहम्मद रहीम अंसारी
4. श्याम पंडित पुत्र विपिन पंडित जिला मधेपुरा, बिहार
5. नरेश कुमार पुत्र दशरथ जिला मधेपुरा, बिहार
6.मिलन पुत्र अमरनाथ निवासी थाना उदागर, जिला मधेपुरा, बिहार
7.सोनू कुमार पुत्र बबलू यादव निवासी थाना उदागर, जिला मधेपुरा, बिहार
8. मनीलाल माथुर पुत्र सरजू माथुर थाना मोतीपुर, जिला मुजफ्फरपुर, बिहार
9. विनोद पुत्र सरजू माथुर थाना मोतीपुर, जिला मुजफ्फरपुर, बिहार
10. जितेन्द्र पुत्र अशोक ऋषिदेव थाना पुरेनी बाजार, जिला मधेपुरा, बिहार
11. विजय पुत्र जुगलऋषि निवासी थाना चंपानगर, जिला बुरनिया, बिहार
12. मोसम कुमार पुत्र अरविंद मंडल थाना चौसा, जिला मधेपुरा, बिहार
13. सुनील दास पुत्र सोगारथ दास निवासी थाना सुरसंद, जिला सीतामणी, बिहार
14. रसूल पुत्र मोहम्मद रफी निवासी थाना भप्तियाइ, जिला सोपल, बिहार
15. राजकुमार पुत्र रामदेव थाना भप्तियाइ जिला सुपौल, बिहार
16. मेहरूदीन पुत्र मोहम्मद बसोबर निवासी छितता पलर  थाना भप्तिायाइ जिला सुपौल, बिहार
17. अनिरुद्ध पुत्र रोसोराम निवासी गांव तुला चौपाल थाना, जिला गोपालपुर, बिहार
18 वासु पुत्र रोसोराम निवासी गांव तुला चौपाल थाना, जिला गोपालपुर, बिहार