Thursday , January 16 2025

दिल्ली से बिहार जा रही बस गोंडा में ट्रक से टकराई, दो की मौत, 11 घायल

यूपी के गोंडा में मजदूरों से भरी एक निजी बस रविवार की सुबह करीब 7.30 बजे एक ट्रक से टकरा गई। हादसे में बस में सवार दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 11 मजदूर घायल हैं। आठ घायलों को अयोध्या के जिला अस्पताल में और तीन को श्रीराम अस्प्ताल में भर्ती कराया गया है।बस हादसा गोंडा के नवाबगंज थाना क्षेत्र में एनएच पर हुआ। यह बस दिल्ली से बिहार जा रही थी। बताया जा रहा है कि बस ड्राइवर के पलक झपकने के कारण यह हादसा हुआ। नवाबगंज एसएचओ राजेश सिंह ने अयोध्या जिला अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली है और घायलों से मिले हैं। बस में करीब 85 मजदूर सवार थे। मृतकों के नाम ममन कुमार पुत्र चन्द्रेश्वर निवासी चेहरा कला वैशाली बिहार और श्यामनरायन सिंह पुत्र बलिकरन सिंह निवासी खोड़रा कुंवर थाना हरैया जनपद बस्ती है।