Saturday , December 28 2024

पाकिस्तान: क्वेटा में सेरेना होटल के पास विस्फोट में मारे गए 2 पुलिसकर्मी, 3 महीने पहले भी यहीं फटा था बम

पाकिस्तान के क्वेटा में सेरेना होटल के पास रविवार शाम बम विस्फोट में कम से कम दो पुलिसकर्मी मारे गए जबकि 8 लोग घायल हैं। बलोचिस्तान सरकार के प्रवक्ता लियाकत शाहवानी ने बताया कि तंजीम चौक के पास पुलिस को निशाना बनाकर किए गए विस्फोट में यहां से गुजर रहे चार लोग भी जख्मी हो गए। उन्होंने कहा कि बम को एक मोटरसाइकिल में फिट गया था था।

डॉन’ की रिपोर्ट के मुताबिक घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि इलाके में इमर्जेंसी की घोषणा की गई है। प्रवक्ता ने हमले की निंदा करते हुए कहा, ”आतंकी बलोचिस्तान की शांति को भंग करना चाहते हैं और डर फैलाना चाहते हैं। इन्हें न्याय के दायरे में लाया जाएगा।” बलोचिस्तान के आईजीपी मोहम्मद ताहिर राय ने कहा कि मोटरसाइकिल में आईईडी फिट किया गया था जिसे रिमोट कंट्रोल के जरिए उड़ा दिया गया।

तीन महीने पहले भी सेरेना होटल के पार्किंग में बम विस्फोट हुआ था, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई थी और एक दर्जन अन्य घायल हो गए थे। उसके बाद से क्वेटा में कई हमले हुए हैं जिनमें कई सुरक्षाकर्मी और आम नागरिक हताहत हुए हैं। पिछले महीने हाजर गांजी में फ्रंटियर कॉर्प्स के वाहन पर हुए हमले में कम से कम 4 लोग घायल हो गए थे। 1 जुला को क्वेटा एयरपोर्ट के पास सेना के काफिल पर हमले में कम से कम 6 सुरक्षाकर्मी जख्मी हो गए थे।