Thursday , January 16 2025

यूपी मौसम अपडेट : अगले 24 घंटों में कई इलाकों में भारी बारिश के आसार

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के विभिन्न इलाकों में कहीं हल्की से सामान्य तो कहीं भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। इस अवधि में पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने के आसार हैं।बीते 24 घंटों में पूर्वांचल के कुछ स्थानों पर और पश्चिमी अंचल में छिटपुट तौर पर हल्की से सामान्य वर्षा हुई या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ीं। इस अवधि में सबसे अधिक छह सेंटीमीटर बारिश ललितपुर के महरौनी में दर्ज की गई। इसके अलावा महाराजगंज के त्रिमोहिनीघाट, खीरी के निघासन में पांच-पांच, मथुरा के मांट, मेरठ, वृंदावन में चार-चार, बस्ती के हरय्या, बलिया, अम्बेडकरनगर के टाण्डा, कासगंज,संभल के चंदौसी में तीन-तीन सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई।