Sunday , December 29 2024

फ्रांस में बना दुनिया का पहला सोलर पैनल रोड, जानें क्या है खासियत

फ्रांस ने नोर्मांडी गांव में सोलर पैनल रोड जनता के लिए खोल दिया है। उनका दावा है कि यह दूनिया का पहला सोलर पैनल रोड है।solar-road_1484203293
 
तोरवरे-एयू-पर्चे (Tourouvre-au-Perche)गांव के तकरीबन एक किमी (o.6माइल) में 2800 स्क्वायर किमी में बिजली पैदा करने वाले पैनलों को जो़ड़ दिया गया है। इसका उद्घाटन गुरुवार को वहां के पारिस्थितिक मंत्री सेजोनील रॉयल ने किया।

इस रोड की कीमत 5 मिलियन यूरो बताई जा रही है। इसे एक दिन में दो हजार मोटर यात्रियों ने दो साल तक टेस्ट करने के बाद प्रयोग में लाया। यह 34 सौ ग्रामीणों के गांव के लिए पर्याप्त बिजली सप्लाई देने में भी सझम बताया जा रहा है।

बताते चलें कि साल 2014 में नीदरलैंड के क्रोमिनी में सोलर पॉवर साइकिल पाथ खोला था। पेश आने वाली कई समस्याओं के बावजूद वहां तीन हजार किलो वाट उर्जा का उत्पादन हुआ। बताया जा रहा है कि यह एक सामान्य परिवार के लिए एक साल तक के लिए पर्याप्त बिजली देने में सझम है। 

इससे पहले सोलर पावर रोड जिसे ‘वाटवे’ के नाम से जाना जाता है को आरडी5 रोड के लिए खोल दिया गया। इस पैनल को फ्रांस के फोर पार्क क्रॉस पर चेक किया गया।